Skip to main content

Posts

Featured

“तू महान है”

  तू महान है ए नारी , तुझसे बना ये जहान है , तू जननी , जन्म दाता , तेरी अनोखी पहचान है , तूने बनाये है घर कई , और बड़ाई उनकी शान है , व्यर्थ न जाने दे तू , प्रभु का दिया यह वरदान है , तुझमें है वह शक्तियां , जिनसे तू अंजान है , रख भरोसा खुद पर , ना झुकना तेरा काम है , सागर सी गहराई तुझमें , खुले आसमाँ सा प्यार है , रूप अनेकों है तेरे , पर ममता एक समान हैं , दूषित कर रहा तुझे ज़माना , जान के भी यह पाप है , दिखा शक्तियां तू अपनी , जिससे उमड़ता सैलाब है , कर दे संहार उन पापियों का , जिन्होंने उजाड़ा तेरा संसार है , तुझ बिन भविष्य नहीं मानव का , गीता भी यह कहती हैं , फिर भी न जाने , तू इतना सब क्यु सहती है , मैं नहीं कहता , सबकुछ तूने ही सहा है , मगर जितना भी सहा है , मेरी ताकत से कई गुना पार है , कहा नहीं कभी तूने , दर्द सीने में भरा अपार है , हे नारी , तू सबसे महान है , तू सबसे महान है |

Latest Posts

“लालसा : पतन का कारण”